Samastipur News:मांगों को लेकर होमगार्ड जवानों ने किया प्रदर्शन

गृहरक्षा वाहिनी संघ जिला इकाई के बैनरतले गृहरक्षकों ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया.

By ABHAY KUMAR | August 27, 2025 6:13 PM

Samastipur News:समस्तीपुर: समान काम के बदले समान वेतन सहित 21 सूत्री मांगों के समर्थन में गृहरक्षा वाहिनी संघ जिला इकाई के बैनरतले गृहरक्षकों ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. धरनास्थल पर संगठन के जिलाध्यक्ष कैलाश कुमार झा की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा हुई. इसमें गृहरक्षकों के लंबित 21 सूत्री मांगों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा किया. साथ ही सरकार की नीतियों पर आलोचना व्यक्त की. संगठन के जिलाध्यक्ष कैलाश कुमार झा ने कहा कि बिहार पुलिस की तर्ज पर होमगार्ड जवान पूरी कर्मठता के साथ ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं. लेकिन, सरकार उनके कार्य की अनदेखी कर रही है. होमगार्ड जवानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने सरकार से होमगार्ड जवानों को समान काम के बदले सामन वेतन की मांग की.

– प्रदर्शनकारियों ने समाहरणालय के समक्ष किया धरना प्रदर्शन

कहा कि होमगार्ड जवानों को सेवानिवृति डेढ लाख रुपये प्रदान किया जाता है, इसमें 10 वर्ष ड्यूटी की बाध्यता को हटाया जाए. इसके अलावे अन्य लंबित मांगों को भी अविलंब पूरा करने की मांग की. संगठन सचिव रामउदगार सिंह ने कहा कि होमगार्ड के जवानों ने अपने हक अधिकार के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है. यदि उनकी मांगों पर शीध्र विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन की मांग सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर कई बार सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई. सरकार के इसी अड़ियल रवैये के आजिज होकर होमगार्ड जवान आंदोलन के लिए बाध्य हो गए हैं. प्रदर्शन के उपरांत शिष्टमंडल मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सुपुर्द किया. मौके पर संगठन सचिव रामकिशोर सिंह, उपाध्यक्ष चंदन कुमार पाण्डेय, रामाशंकर सिंह, उप सचिव अरुण कुमार साह, डेलिगेट दिनेश कुमार, गिरधर झा, संगठन सचिव प्रमोद कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, रामइकबाल ठाकुर सहित दर्जनों होमगार्ड जवान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है