Samastipur News:राज्य सम्मेलन में स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार पर कसा तंज

बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ प्रखंड शाखा सिंघिया का 19 वां राज्य सम्मेलन संपन्न हुआ.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | December 8, 2025 6:23 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ प्रखंड शाखा सिंघिया का 19 वां राज्य सम्मेलन संपन्न हुआ. सीएचसी सिंघिया के सभागार में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता रमेश कुमार और मिथिलेश झा ने की. मंच संचालन सोचेंद्र सिंह ने किया. स्वास्थ्य कर्मी सीएचसी से झंडा बैनर के साथ शोभा यात्रा निकल कर बिथान चौक से होकर पुनः सीएचसी परिसर पहुंचा जहां बैठक हुई. खुले सत्र का उद्घाटन करते हुए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व राज्याध्यक्ष लक्ष्मी कांत झा ने सिंघिया के कर्मचारी आंदोलन के इतिहास का याद दिला कर वर्तमान समय में अपने वाजिब हकों को लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया. श्री झा ने कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह संवेदनहीन है और अधिनायक वाद की ओर अग्रसर है. हमें भूलना नहीं चाहिये कि कैसे नोट बंदी,कोरोना और अभी हवाई यात्रा के दरम्यान जनता को परेशान करने का काम किया है. हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए भी आगे आना होगा. मुख्य वक्ता राजीव रंजन के सरकार से एनपीएस-यूपीएस पर रोक लगाने एवं सभी कर्मीयों का ओपीएस देने की मांग की. स्वागत समिति के द्वारा सम्मेलन में आए अतिथियों को माला और चादर देकर सम्मानित किया गया. प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन करते हुए बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पूर्व महामंत्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आज जो कुछ हम पा रहे हैं यह एक लंबे संघर्ष की देन है. यह संगठन 1944 में बना और समय-समय पर हमलोगों अपने संविधान पर मंथन किया है. कोरोना काल में सरकार ने कहा था कि सभी स्वास्थ्य कर्मी को अग्रिम वेतन दी जाएगी परंतु कोरोना में महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करते हुए काम किया परंतु उक्त अवधि का 19 महीने का महंगाई भत्ता नहीं दिया. स्वास्थ्य व्यवस्था आज संक्रमण से गुजर रहे हैं. देश के अन्य राज्यों के अपेक्षा डॉक्टर की कमी है, मेडिकल स्टॉफ नहीं है.

– अगले सत्र के लिये पदधारक चयनित

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब कोई आवास नहीं है. कार्यस्थलों पर आवश्यक सुविधाओं का घोर अभाव है.अस्पतालों में गुणवत्ता पूर्ण दवा नहीं दी जा रही है.अरुण कुमार सिंह ने कर्मचारियों को एकजुट होकर संघर्ष को बढ़ाने की अपील की. सम्मेलन को रंजना कुमारी,रेखा कुमारी,शैलेन्द्र कुमार, बिंदु कुमारी सिंह,पूजा भारती,मीनू कुमारी तथा निरंजन कुमार ने संबोधित किया. स्वागत मंत्री संजय कुमार ने सम्मेलन में उपस्थित साथियों का स्वागत किया. प्रखंड मंत्री राम प्रवेश सिंह विगत सम्मेलन से लेकर अभी तक अपने कार्यों का प्रतिवेदन सदन में रखा. प्रखंड मंत्री के प्रतिवेदन पर अवलेश कुमारी, गीतांजलि कुमारी,रंजू कुमारी,नीलम कुमारी, विभा कुमारी ,किरण कुमारी,रानी आराधना ने अपने विचारों को रखा. तत्पश्चात सर्वसम्मति से मंत्री प्रतिवेदन और कोष प्रतिवेदन पारित किया गया. जिला मंत्री राजीव रंजन और रंजना कुमारी के नेतृत्व में अगले सत्र के पदधारकों का चयन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है