Samastipur News:स्वास्थ्यकर्मियों को शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश

प्रखंड सभाकक्ष में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.

By Ankur kumar | October 14, 2025 6:27 PM

Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड सभाकक्ष में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इसमें विभिन्न पंचायतों के एएनएम, सीएचओ, स्टाफ, नर्स ने भाग लिया. बैठक में पिछले माह के मासिक रिपोर्ट की समीक्षा की गई. जिसमें भावया, युविन, एनसीडी, आरसीएच संकेतकों पर बेहतर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया. बैठक में दुधपुरा, मौजी व शासन के शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर कर्मियों की सराहना की गई. जबकि सुरहा, भटवन, सकरपुरा व मरांची उजागर की उपलब्धि पचास प्रतिशत से कम होने पर नराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में अविनाश कुमार सिंह ने संस्थागत प्रसव, एचआरपी की फॉलोअप, गंभीर एनीमिया की पहचान व अन्य मुद्दों के बारे में बताते हुए ससमय कार्य करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर डॉ एनके सिंह, मिथुन कुमार, अविनाश कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह, गणेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है