Samastipur News:अंगारघाट में नदी में उपलाता मिला युवक का सर कटा शव
अंगारघाट थाना क्षेत्र के अंगार पंचायत वार्ड तीन से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में मंगलवार की सुबह एक उपलाता हुआ अज्ञात सिर कटा युवक की शव देख कर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई.
Samastipur News:उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के अंगार पंचायत वार्ड तीन से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में मंगलवार की सुबह एक उपलाता हुआ अज्ञात सिर कटा युवक की शव देख कर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ नदी किनारे जुट गई. सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लोगों में चर्चा थी कि पानी के बहाव में कहीं से यह लाश तैरता हुआ आ गया होगा. वहीं यहां नदी में मोड़ होने के कारण लाश किनारे लग गया है. थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25 से तीस वर्ष अनुमान लगाया जा रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है. शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. लोगों के बीच यह भी चर्चा आम थी कि अपराधियों ने युवक की हत्या कर उसके सर को अलग छुपा दिया होगा. साथ ही साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को नदी की धारा में फेंक दिया. शव कहां से बह कर यहां किनारे लगा है यह पता करना तो पुलिस का काम है परंतु लोग अपराधियों की मंशा को लेकर सहमे से नजर आये. लोगों ने कहा कि लाश की स्थिति को देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या कुछ दिनों पूर्व की गयी है. पानी में लाश रहने के कारण वह विकृत हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
