Samastipur News:34 स्वयं सहायता समूहों को 2 करोड़ का ग्रुप लोन स्वीकृत
स्थानीय किसानों, स्वयं सहायता समूहों व ग्राहकों को बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं से अवगत कराना और उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना था.
Samastipur News:सिंघिया : पंजाब नेशनल बैंक सिंघिया शाखा ने मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका उद्देश्य स्थानीय किसानों, स्वयं सहायता समूहों व ग्राहकों को बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं से अवगत कराना और उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना था. पीएनबी के सर्किल हेड रवि भूषण झा, पीएंडडी डिपार्टमेंट के मनोज कुमार सिंह, ब्रांच हेड प्रमोद कुमार, बीपीएम पुष्यंत पुष्कर, भाजपा नेता कौशल सिंह और समाजसेवी किशोर सिंह मौजूद थे. जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने बैंक द्वारा प्रदत्त विभिन्न ऋण सुविधा, सौर ऊर्जा अपनाने के लिए वित्तीय सहायता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बैंक ने वित्तीय समावेशन व महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 34 स्वयं सहायता समूहों को 2 करोड़ का ग्रुप लोन स्वीकृत किया. शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार ने ग्राहकों से बैंक की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
