Samastipur News:रानी पोखरा के सौंदर्यीकरण व छठ घाट निर्माण को हरी झंडी
प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज खास टभका उत्तर की मुखिया वेजंती माला देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि रंधीर कुमार राय की लगातार कोशिश आखिरकार रंग लाने वाली है.
Samastipur News: विभूतिपुर : प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज खास टभका उत्तर की मुखिया वेजंती माला देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि रंधीर कुमार राय की लगातार कोशिश आखिरकार रंग लाने वाली है. वार्ड 2 में स्थित ऐतिहासिक एवं विशाल रानी पोखरा का सौंदर्यीकरण व पक्का छठ घाट निर्माण कराने की पुरानी मांग पर डीएम ने सकारात्मक पहल की है. मुखिया वेजंती माला देवी ने पुनः जिला अधिकारी को आवेदन देकर अवगत कराया है कि यह पोखरा अत्यधिक बड़ा होने के कारण पंचायत फंड से इसका सौंदर्यीकरण एवं छठ घाट बनवाना संभव नहीं है. पोखरे के चारों ओर सड़क बनी हुई है. पंचायत के आधा दर्जन से अधिक वार्डों के हजारों लोग बिहार का महापर्व छठ इसी रानी पोखरा में मनाते हैं. हर साल छठव्रतियों को कच्चा घाट होने के कारण पोखरे की मिट्टी काटकर अस्थायी सीढ़ी बनानी पड़ती है. जिससे सड़क ध्वस्त हो रही है. बड़े वाहनों का आवागमन खतरे में पड़ जाता है. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. मुखिया प्रतिनिधि रंधीर कुमार राय ने बताया कि इस मामले को लेकर वे लगातार जिला अधिकारी से मिलते रहे हैं. एक बार फिर आवेदन देने पर डीएम ने पूरी संवेदनशीलता दिखाते हुए दृढ़ आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द रानी पोखरा का सौंदर्यीकरण एवं पक्का छठ घाट निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जायेगा. मुखिया वेजंती माला देवी ने कहा कि यह हमारी पंचायत की सबसे बड़ी समस्या थी. कार्य होने से जहां लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. वहीं छठव्रती माता-बहनें हर्षोल्लास के साथ महापर्व मना सकेंगी. जिला अधिकारी का हम तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में इस खबर से खुशी की लहर दौड़ गई है. आने वाले छठ पर्व से पहले यदि कार्य शुरू हो जाता है तो यह क्षेत्रवासियों के लिए सबसे बड़ा तोहफा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
