Samastipur News:स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा तिथि घोषित, बनाये गये 15 केंद्र
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक (सत्र 2024-28) के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 19 अगस्त से शुरू होकर जो 4 सितंबर को समाप्त होगी.
Samastipur News:समस्तीपुर : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक (सत्र 2024-28) के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 19 अगस्त से शुरू होकर जो 4 सितंबर को समाप्त होगी. शेड्यूल के मुताबिक 19 अगस्त को (मेजर सब्जेक्ट) प्रथम पाली में ग्रुप ””””ए”””” और द्वितीय पाली में ग्रुप ””””बी”””” के विषयों की परीक्षा. 20 अगस्त को प्रथम पाली में ग्रुप ””””सी”””” और द्वितीय पाली में ग्रुप ””””डी”””” के विषयों की परीक्षा और 21 अगस्त को प्रथम पाली में ग्रुप ””””ई”””” और द्वितीय पाली में ग्रुप ””””एफ”””” के विषयों की परीक्षा होगी. मेजर विषयों के समूह में ग्रुप ए में इतिहास, एलएसडबल्यू, पर्शियन, एंथ्रोपोलॉजी, ग्रुप बी में अकाउंट, एचआरएम, मार्केटिंग, पॉलिटिकल साइंस, संस्कृत, मैथिली, ग्रुप सी में भूगोल, जंतु विज्ञान, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, ग्रुप डी में बॉटनी, हिंदी, समाजशास्त्र, उर्दू, रूरल इकोनॉमिक्स, एआईएच एंड सी, ग्रुप ई में मनोविज्ञान, फिजिक्स, इंग्लिश, म्यूजिक, ड्रामा व ग्रुप एफ में रसायन शास्त्र, गृह विज्ञान, गणित को रखा गया है. विश्वविद्यालय ने परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके अनुसार परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक तथा दूसरी पाली अपराह्न 02:00 बजे से 05:00 बजे तक संचालित होगी. इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए बीआरबी कॉलेज,डा.एलकेवीडी काॅलेज ताजपुर, आरबी काॅलेज दलसिंहसराय, केएसआर काॅलेज सरायरंजन, समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर, बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कॉलेज दुधपुरा,एएनडी काॅलेज शाहपुर पटोरी,एसके काॅलेज थथिया,महिला काॅलेज, यूआर काॅलेज रोसड़ा, आरएनएआर काॅलेज, एसएमआरसीके काॅलेज, जीकेपी काॅलेज कर्पूरीग्राम, भारद्वाज काॅलेज हसनपुर रोड,आरबीएस काॅलेज अंदौर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से सभी केंद्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन का निर्देश दिया गया है. माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा 22,23,25 अगस्त को शेड्यूल के मुताबिक होगी. वहीं एमडीसी सब्जेक्ट को परीक्षा 26,27,28 एईसी विषय की परीक्षा 29 व 30 अगस्त को ली जायेगी. इसी प्रकार वीएसी सब्जेक्ट की परीक्षा 1 व 2 सितंबर व एसईसी सब्जेक्ट की परीक्षा 3 व 4 सितंबर को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
