Samastipur News: पूसा में सरकारी अतिक्रमित भूमि को कराया जायेगा खाली : पल्लवी
स्थानीय बाजार स्थित नये एवं पुराने लोहे वाले सैदपुर पुल के निकट फैले सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का निरीक्षण सीओ पल्लवी कुमारी ने किया.
पूसा : स्थानीय बाजार स्थित नये एवं पुराने लोहे वाले सैदपुर पुल के निकट फैले सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का निरीक्षण सीओ पल्लवी कुमारी ने किया. इस दौरान उन्होंने पुल के निकट के क्षेत्रों का भ्रमण किया. उन्होंने अतिक्रमणकारियों को खाली करने का निर्देश दिया. सीओ ने बताया कि शिकायत की जांच के दौरान उन्होंने अतिक्रमित क्षेत्र का निरीक्षण किया है. इस मामले में मौखिक तौर पर उन्होंने एक हफ्ते में अतिक्रमित भूमि को खाली करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में जिला प्रशासन के स्तर से विधिवत प्रक्रिया अपनाते हुए बहुत जल्द वर्षों पूर्व से सरकारी सरक की भूमि पर अतिक्रमण को खाली कराया जायेगा. जानकारी के अनुसार इस कड़ी में सीमांकन व अतिक्रमणकारियों की सूची के आधार नोटिस जारी किया जायेगा. अगर स्थानीय लोगों की मानें तो पूसा-सैदपुर पुल के निकट से मुख्य सड़क तक करीब 10 से 12 कट्ठे जमीन अतिक्रमित है. दूसरी ओर हाथी चौक के निकट भी मुख्य सड़क पर करीब एक कट्ठे भूमि अतिक्रमण का शिकार है. जिससे पुराने लोहे वाली पुल होकर सैदपुर जाने वाले सब्जियों की दुकान से पूर्णतः अतिक्रमित है. पुल के नजदीक मंदिर पर भी आने जाने में लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में मंदिर की पुजारी ने सीओ को विधिवत शिकायत भी कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
