Samastipur News:मारपीट कर गोतनी को घर से बाहर निकाला

प्रखंड की दरबा पंचायत में घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है. एक गोतनी ने अपनी छोटी गोतनी के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया.

By Ankur kumar | October 10, 2025 6:12 PM

Samastipur News: मोरवा : प्रखंड की दरबा पंचायत में घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है. एक गोतनी ने अपनी छोटी गोतनी के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. पीड़ित महिला ने हलई थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. जानकारी के अनुसार बड़ी गोतनी ने आपसी विवाद के कारण छोटी गोतनी के साथ मारपीट की. जिससे वह घायल हो गई. मारपीट के बाद उसके घर में ताला जड़ दिया गया. उसे अंदर जाने से रोक दिया गया. पीड़ित महिला का पति बाहर मजदूरी करता है. उसके दो छोटे बच्चे हैं. घर से बेघर होने के बाद वह बच्चों के साथ रहने के लिए जगह की तलाश में है. मारपीट में घायल होने के बाद महिला ने पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में अपना इलाज कराया. इसके बाद उसने हलई थाना पुलिस को आवेदन सौंपा. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि आवेदन की छानबीन के लिए पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया है. पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. गुरुवार को आवेदन सौंपने के बाद शुक्रवार को महिला ने एक बार फिर पुलिस से गुहार लगाई कि उसे रहने का ठिकाना दिलाया जाये ताकि वह अपने बच्चों के साथ गुजर-बसर कर सके. थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि आरोपित महिला के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है