Samatipur : सड़क सुरक्षा को ले छात्राओं को किया गया जागरूक
वीमेंस कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार कर्ण की अध्यक्षता में किया गया.
समस्तीपुर . वीमेंस कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार कर्ण की अध्यक्षता में किया गया. यह कार्यक्रम होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ईस्ट जोन के प्रशिक्षक विशाल मालवीय द्वारा संचालित किया गया. कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रिंकी कुमारी द्वारा किया गया. प्रशिक्षक ने छात्राओं को सड़क पर चलते समय सावधानियों, यातायात नियमों के पालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के महत्व, मोबाइल फोन के प्रयोग से होने वाले खतरे तथा सुरक्षित वाहन संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से यह भी बताया कि थोड़ी-सी लापरवाही किस प्रकार गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन भर नहीं है, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा से जुड़ा विषय है. युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता समय की आवश्यकता है. उन्होंने ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी बताया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सड़क सुरक्षा से जुड़े प्रश्न भी पूछे. अंत में शिक्षक डॉ विजय कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
