Samastipur News:अंदौर कॉलेज में चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

प्रखंड के आरबीएस कॉलेज, अंदौर में बुधवार को स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा छठे दिन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 17, 2025 6:36 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के आरबीएस कॉलेज, अंदौर में बुधवार को स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा छठे दिन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. केंद्राधीक्षक सह प्रधानाचार्य डॉ. अशरफ अली ने बताया कि प्रथम पाली में इतिहास विषय की परीक्षा आयोजित की गई. इसमें कुल 334 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जबकि दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान एवं संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा के दौरान महाविद्यालय परिसर में शैक्षणिक अनुशासन बनाये रखा गया. वहीं परीक्षा में महाविद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मियों की सक्रियता देखी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है