Samastipur News:विधायक ने किया पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास

प्रखंड के गंगौली पुल चौक पर नये पुल निर्माण का शिलान्यास स्थानीय विधायक अजय कुमार ने किया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | September 22, 2025 6:10 PM

Samastipur News: विभूतिपुर : प्रखंड के गंगौली पुल चौक पर नये पुल निर्माण का शिलान्यास स्थानीय विधायक अजय कुमार ने किया. पुल की लंबाई 34 मीटर है. अध्यक्षता गांगौली मंदा के मुखिया मनोज यादव ने की. विधायक ने अपने कार्यकाल में हुए विकास की चर्चा की. सभा को मिथिलेश सिंह, पूर्व मुखिया पवन सिंह, डॉ दिनेश कुमार, रामनारायण पासवान, मुकेश कुमार, बबलू कुमार, अंजनी भूषण, नीलकमल यादव, केशव झा आदि ने संबोधित किया. मोरवा : प्रखंड के सारंगपुर पूर्वी, सारंगपुर पश्चिमी, लड़ुआ आदि पंचायतों में विधायक रणविजय साहू ने नवनिर्मित पीसीसी सड़क व विद्यालय भवन का उद्घाटन किया. दूसरी ओर बनबीरा पंचायत में दिवंगत मुखिया नारायण शर्मा की मूर्ति का अनावरण विधायक ने किया. मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष प्रियरंजन गोपाल, मुखिया सुनील कुमार राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार, चंदन कुमार साह, परमानंद राय, मनोज कुमार राय, ऋषभ कुमार, संजीत कुमार, रत्नेश कुमार, बबलू कुमार यादव, दिलीप कुमार शर्मा थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है