Samastipur News:पटना मार्च को लेकर पूर्व विधायक ने दिया निमंत्रण

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अगुवाई में जारी वोटर अधिकार यात्रा अंतिम चरण में है.

By ABHAY KUMAR | August 29, 2025 6:44 PM

Samastipur News:हसनपुर : लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अगुवाई में जारी वोटर अधिकार यात्रा अंतिम चरण में है. इसमें लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है. यात्रा का समापन एक सितंबर को राजधानी पटना में मार्च के साथ होगा. इसको लेकर पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम जगह-जगह घूम कर लोगों को यात्रा के समापन में भाग लेने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हजारों की संख्या में लोग पटना पहुंचेंगे. उन्होंने कहा वोट चोरी के जरिए गरीबों के अधिकार छीने जा रहे हैं. उनका कहना था कि अगर वोट ही नहीं रहा तो लोगों का राशन कार्ड, आधार सहित कई अधिकार छिन जायेंगे. यह यात्रा भाजपा नीतीश सरकार के नीतियों के खिलाफ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है