Samastipur News:सम्मान समारोह के लिए समिति का गठन

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और शारदीय नवरात्र दुर्गोत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन 12 अक्टूबर को किया जायेगा.

By Ankur kumar | September 10, 2025 6:45 PM

Samastipur News: दलसिंहसराय : कला एवं संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से कार्यरत विज़ुअल आर्ट फाउंडेशन दलसिंहसराय द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और शारदीय नवरात्र दुर्गोत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन 12 अक्टूबर को किया जायेगा. इसको लेकर बैठक की गया. इसमें नयी कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया. नवगठित कार्यकारिणी समिति में अध्यक्ष के रूप में उत्सव जायसवाल, उपाध्यक्ष उमेश राम प्रकाश, बलराम पंडित, संतोष कुमार, हेमन्त कुमार, संयोजक हीरो राजन कुमार, मनोज कुमार जायसवाल, जितेन्द्र कुमार, रत्नेश कुमार, भूपेंद्र कुमार अस्थाना, महासचिव मो. सूलेमान, सचिव मोती कुमार, सज्जन कुमार, दीपक कुमार, जिगर गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. संजीव प्रकाश, उप कोषाध्यक्ष चंदन जायसवाल, चंदन सिंह, प्रवक्ता गुरुदेव कुमार पटेल, मीडिया प्रभारी कुणाल गुप्ता, शैलेश कुमार कानू, व्यवस्थापक सुनील कुमार, मो. चांद, रूपक कुमार को बनाया गया. संस्था के अध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय कलाकारों और शिल्पकारों को प्रोत्साहित करना व पारंपरिक संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है