Samastipur News:उच्च मूल्य वाली सब्जियों की खेती पर ध्यान केंद्रित करें : डॉ तिवारी
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण में ग्रामीण युवक और युवतियों को उच्च मूल्य वाली उद्यानिकी फसलों की खेती पर विस्तृत जानकारी दी गई.
Samastipur News: पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण में ग्रामीण युवक और युवतियों को उच्च मूल्य वाली उद्यानिकी फसलों की खेती पर विस्तृत जानकारी दी गई. केवीके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ आरके तिवारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अधिक लाभ देने वाली उद्यानिकी फसलों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ कर उनकी आय बढ़ाना है. उन्हें ग्रामीण स्तर पर ही आत्मनिर्भरता के लिए जागरूक करना है. प्रशिक्षण सत्र के दूसरे दिन विशेषज्ञों ने विशेष रूप से उच्च मूल्य वाली सब्जियों की खेती पर ध्यान केंद्रित किया. केवीके के विशेषज्ञ डॉ. धीरु कुमार तिवारी व उद्यान विभागाध्यक्ष डॉ. उदित कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को शिमला मिर्च की उन्नत किस्में, मिट्टी की तैयारी, बुवाई की तकनीक, सिंचाई प्रबंधन और फसल सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया. डॉ. तिवारी ने शिमला मिर्च को एक उच्च मूल्य और कम समय वाली फसल बताते हुए कहा कि इसे पॉली हाउस या नेट हाउस में उगाकर बेहतर गुणवत्ता और अधिक उपज प्राप्त की जा सकती है. जिससे बाजार में किसानों को बेहतर दाम मिले. डॉ. उदित कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को रोग और कीटों से बचाव के जैविक और रासायनिक तरीकों की जानकारी दी. उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे पारंपरिक खेती के साथ-साथ इस तरह की उच्च मूल्य वाली फसलों को अपनाकर न सिर्फ अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं बल्कि अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन सकते हैं. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
