Samastipur News:फ्लैग मार्च से चुनावी माहौल में बढ़ी सुरक्षा

बिहार विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने बिथान थाना क्षेत्र में व्यापक तैयारी की है

By Ankur kumar | October 13, 2025 6:40 PM

Samastipur News:बिथान : बिहार विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने बिथान थाना क्षेत्र में व्यापक तैयारी की है. इसी क्रम में रोसड़ा एसडीएम संदीप कुमार व डीएसपी संजय सिन्हा के नेतृत्व में रविवार देर संध्या फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च बिथान थाना चौक से प्रारंभ होकर हाई स्कूल रोड, जगरनाथ चौक, चांदनी चौक, मेदो चौक होते हुए विभिन्न अति संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा. इसमें बिथान थाने की पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने संयुक्त रूप से भाग लिया. फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना, मतदाताओं में विश्वास बहाल करना व असामाजिक तत्वों को यह स्पष्ट संदेश देना था कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एसडीएम संदीप कुमार ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और संवेदनशील हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. लगातार निगरानी रखी जा रही है. थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने कहा कि चुनाव के दौरान थाना क्षेत्र में गश्त और निगरानी तेज की जायेगी. ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. फ्लैग मार्च में अपर थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी, एएसआई मुकेश कुमार सहित थाने के पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है