Samastipur News:अलग-अलग घटनाओं में वृद्ध समेत पांच लोग जख्मी
अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं में वृद्ध समेत पांच लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए पीएचसी में लाया गया.
Samastipur News:कल्याणपुर : अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं में वृद्ध समेत पांच लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए पीएचसी में लाया गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायलों की पहचान लदौरा गांव के विजय कुमार की पत्नी बबीता कुमारी, नन्हकी की पत्नी संगीता देवी व धर्मेंद्र सहनी के पुत्र सुभाष कुमार के रुप में बतायी है. वहीं डढ़िया गांव के सुशील कुमार राय की पत्नी नीतू देवी का इलाज कराया गया है. जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा बीके ठाकुर ने दी. दूसरी ओर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के एक बाइक एजेंसी के समीप तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को टक्कर मार दिया. इसमें वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पहचान के लोगों की मानें तो वृद्ध शौच के बाद हाथ धोने जा रहा था. सड़क पार करने के क्रम में बाइक सवार ने टक्कर मार दिया. जिससे मिर्जापुर गांव के गंगो साह के पुत्र रामचंद्र साह का ब्रेन हेमराज हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक चिकित्सा कर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है. ठोकर मारने वाले बाइक सवार मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
