Samastipur News:दो बाइकों की टक्कर में दंपती समेत पांच घायल

थाना क्षेत्र के गढ़िया चौक के निकट दो बाइकों की टक्कर में दंपती समेत पांच लोग जख्मी हो गये.

By Ankur kumar | August 27, 2025 6:53 PM

Samastipur News:पूसा : थाना क्षेत्र के गढ़िया चौक के निकट दो बाइकों की टक्कर में दंपती समेत पांच लोग जख्मी हो गये. बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से किसी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. वहीं दंपती का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल पूसा में जारी है. डॉ. अमन कुमार ने इलाज किया. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार घायलों में विक्रमपुर बांदे निवासी महेश कुमार चौधरी के पुत्र विक्रम कुमार, उसकी पत्नी ललिता देवी एवं पूसा थाना क्षेत्र के विशनपुर बिरौली के महेश पासवान की पत्नी गीता देवी शामिल हैं. वहीं दो युवकों की पहचान नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है