Samastipur : पांच मोटर चोरी, सुबह बरामद, मामला हुआ रफादफा

मिर्जापुर पुलिस पोस्ट के निकट खेती वाले भू भाग में लगे पांच अलग-अलग बिजली मोटर की चोरी बुधवार को चोरों ने कर ली.

By Ankur kumar | December 11, 2025 5:59 PM

विद्यापतिनगर . मिर्जापुर पुलिस पोस्ट के निकट खेती वाले भू भाग में लगे पांच अलग-अलग बिजली मोटर की चोरी बुधवार को चोरों ने कर ली. शुक्रवार की अहले सुबह खेत गये किसानों को इसकी जानकारी मिली. एक साथ पांच मोटर की चोरी से गांव के किसानों में कोहराम मच गया. तभी पास के गांव गढ़सिसई वार्ड 8 के एक निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन में पांच मोटर लावारिस होने का शोर मचा. चोरी हुए मोटर के किसानों ने वहां पहुंच अपने मोटर की पहचान की. जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने चोरी हुए मोटर को बरामद कर थाने लायी. पीड़ित किसान को मोटर सौंप दिया गया. एसएचओ सूरज कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की किसानों ने लिखित शिकायत नहीं की. जिनके मोटर चोरी हुए उनके नाम अविनाश कुमार सिंह उर्फ कारी सिंह,रघुनाथ सिंह, रामा राम, केदार सिंह, मदन महतो है. मोटर मालिक सह किसान कारी सिंह ने बताया कि कागजी प्रक्रिया के कारण चोरी की घटना का आवेदन किसानों ने नहीं दिया. कहा कि किसानों के पास मोटर के कागजात सुरक्षित नहीं थे. बताया कि कानूनी प्रक्रिया में बरामद मोटर काफी विलंब से प्राप्त हो पाता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है