बलुआ बॉर्डर पर बाइक सवार से पांच लाख रुपये जब्त

थाना क्षेत्र की पूसा- मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क के बलुआ बॉर्डर के समीप महम्मदा चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार को बाइक सवार दो युवकों के पास से पांच लाख रुपये नकद बरामद किया गया है.

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 11:50 PM

पूसा : थाना क्षेत्र की पूसा- मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क के बलुआ बॉर्डर के समीप महम्मदा चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार को बाइक सवार दो युवकों के पास से पांच लाख रुपये नकद बरामद किया गया है. जानकारी मिलने पर पहुंची सीओ पल्लवी ने युवकों को हिरासत में लेते हुए पैसे व बाइक को जब्त कर थाने ले आयी. सीओ ने बताया कि जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी है. पैसों की जांच गंभीरता से की जा रही है. उन्होंने कहा कि बाइक व बाइक सवार दोनों युवकों को पहचान कर उन्हें फिलहाल छोड़ दिया गया है. बलुआ बार्डर पर मौजूद स्टेटिक मजिस्ट्रेट नवल किशोर राय ने कहा कि बैग में पैसा रख कर दोनों पूसा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे. इधर, आसपास के लोगों की माने, तो जिसके पास से पुलिस ने पैसा पकड़ा है वह पूसा बाजार महम्मदा के एक बर्तन व ज्वेलरी दुकानदार बताये गये हैं. मौके पर एएसआई अजय कुमार, सिपाही रविकांत कुमार, आकाश कुमार मौजूद थे.

गोला

रोड में महावीर ज्वेलर्स के यहां रेल पुलिस की छापेमारी: समस्तीपुर :

स्थानीय गोला रोड स्थित महावीर ज्वेलर्स में शुक्रवार की देर शाम रेल पुलिस ने छापेमारी की है. इस दौरान एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है. मिली जानकारी के अनुसार विगत 26 अप्रैल को आसनसोल गोंडा एक्सप्रेस में एक यात्री के सामान की चोरी हो गई थी. इसमें सामान में आभूषण भी शामिल था. इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर रेल पुलिस ने उक्त ज्वेलर्स के छापेमारी की है. इस बाबत थाना अध्यक्ष बी आलोक ने बताया कि फिलहाल अनुसंधान किया जा रहा है. मामले की जांच हो रही है. सूत्रों की माने तो के जेवर की खरीद फरोख्त की लेकर भी आशंका जाहिर की जा रही है. पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. इलाके में इस कार्रवाई की चर्चा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version