Samatipur : विस चुनाव के लिए पांच लोगों ने किया नामांकन
जानकारी गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम विकास पांडेय ने दी.
शाहपुर पटोरी . विधानसभा निर्वाचन के लिए गुरुवार को मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज पार्टी के राजकपूर सिंह, जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के भूषण प्रसाद राय व निर्दलीय सुरजीत श्यामल एवं मोरवा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के तौर पर विधायक रणविजय साहू व अपना किसान पार्टी के प्रत्याशी के रूप में रंजीत कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जानकारी गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम विकास पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है. नामांकन के दौरान अनुमंडल कार्यालय के आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. निर्धारित संख्या के आधार पर प्रत्याशी नाम निर्देशन कक्ष में पहुंच रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
