Samatipur : समस्तीपुर जंक्शन से पांच बच्चे रेस्क्यू, तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय जंक्शन पर बुधवार की देर रात आरपीएफ और प्रयास के संयुक्त अभियान में पांच बच्चों को तस्कर से मुक्त कराया गया.

By Ankur kumar | December 18, 2025 4:54 PM

समस्तीपुर . स्थानीय जंक्शन पर बुधवार की देर रात आरपीएफ और प्रयास के संयुक्त अभियान में पांच बच्चों को तस्कर से मुक्त कराया गया. पुलिस ने तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार सर्कुलेटिंग एरिया उत्तर तरफ पार्सल गेट के पास की भीड़-भाड़ के बीच बच्चे डरे-सहमे बैठ हुऐ थे. बच्चों के साथ एक तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा गया. इस पूरे अभियान का नेतृत्व सहायक कमांडेंट रेलवे सुरक्षा बल और प्रयास संस्था के रेड रेस्क्यू इंचार्ज सोनेलाल ठाकुर ने किया. उनके साथ मुकेश कुमार सिंह, कमलेश कुमार और रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक अविनाश क्रोशिया, सहायक निरीक्षक पीके चौधरी, आकाश रंजन, कुंदन कुमार ,संतोष कुमार व जीआरपी के संजय कुमार, गौरव कुमार के साथ अन्य थे. बाद में सभी नाबालिगों को राजकीय रेल थाना ले जाया गया. जहां प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके बाद उन्हें चाइल्ड हेल्पलाइन समस्तीपुर की देखरेख में सौंप दिया गया. पूछताछ के क्रम में बच्चों ने बताया कि उन्हें अमृतसर ले जाकर चावल का भूसा पैकिंग के नाम पर श्रम कार्य में झोंकने की तैयारी थी. वे अररिया जिला के रहने वाले हैं. उनके घरों की आर्थिक हालात ने उन्हें शहरों की चमक-दमक और काम के झांसे में आने को मजबूर किया था. वहीं पकड़ा गया तस्कर पूर्णिया जिले के धमदाह का रहने वाला बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है