Samastipur News:पूसा में शराब नहीं पीने देने पर बदमाशों ने की फायरिंग

थाना क्षेत्र के हरपुर महमदा पंचायत स्थित मादापुर छपरा गांव में दिन-दहाड़े मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक राउंड फायरिंग की.

By ABHAY KUMAR | July 8, 2025 6:17 PM

Samastipur News:पूसा : थाना क्षेत्र के हरपुर महमदा पंचायत स्थित मादापुर छपरा गांव में दिन-दहाड़े मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक राउंड फायरिंग की. इस घटना में किसी जानमाल की क्षति नहीं हुई. ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर दलबल सहित थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह पहुंच कर मामले की तफ्तीश जुट गये हैं. घटना के संबंध में दुकानदार का कहना है कि सोमवार की देर रात भी इन्हीं बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से गोली चलायी थी. रात की गोलीबारी में सपरिवार बाल-बाल बच गये. सुबह पुनः यही बदमाशों ने दुकान के आगे भरी बाजार में एक राउंड फायरिंग कर जान मारने का प्रयास किया. जानकारी मिली है कि दुकानदार के पुत्र अपनी दुकान पर बदमाशों को शराब पीने से मना किया. इसी बात की रंजिश में गोलीबारी की घटना का अंजाम दिया गया. घटनास्थल से पुलिस एक खोखा बरामद किया है. इधर घटना के बाद थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, एसआई एएसआई कुमार सुधांशु एवं गोरखनाथ सिंह के साथ सीसीटीवी का फुटेज खंगालने में लगातार जुटे हैं. जिससे फुटेज एवं बाइक के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके. हालांकि दुकानदार के द्वारा रात की घटना के बारे में रात में ही पुलिस को किसी तरह का सूचना नहीं दी गयी थी. वहीं सोमवार की रात में हुई गोलीबारी के बारे में कहीं से पुष्टि भी नहीं हो रही है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है