Samastipur News:शिवाजीनगर के रहटौली में दुकान में लगी आग से लाखों की क्षति

हथौड़ी थाना क्षेत्र के रहटौली गांव के शांति चौक स्थित कॉस्मेटिक दुकान में गुरुवार की रात अचानक आग लग गयी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 26, 2025 6:38 PM

Samastipur News:शिवाजीनगर : हथौड़ी थाना क्षेत्र के रहटौली गांव के शांति चौक स्थित कॉस्मेटिक दुकान में गुरुवार की रात अचानक आग लग गयी. इससे लाखों रुपये मूल्य की दवा व सामान जलकर राख हो गये. घंटों मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार बैजनाथ शर्मा के पुत्र नीतीश कुमार शर्मा ने बताया कि वह शांति चौक पर मुस्कान श्रृंगार स्टोर नाम से दुकान चला रहे थे. उसी दुकान में एक निजी बैंक और बिहार ग्रामीण बैंक का सीएसपी भी चलाते थे. देर रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गये. कुछ समय बाद उन्हें सूचना मिली कि दुकान के अंदर से तेज आवाज निकल रही है. जिसके बाद वह आननफानन में दुकान पहुंचे. देखा कि दुकान में भीषण आग लगी हुई है. दुकानदार ने बताया कि आग कैसी लगी इसका पता अब तक नहीं चल सका है. आग की लपट इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते दुकान के अंदर सीएसपी केंद्र में रखे कम्प्यूटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कॉस्मेटिक के सभी समान लगभग आठ से नौ लाख मूल्य के सामान पल भर में जलकर राख हो गये. जब तक आग पर काबू पाया गया सब कुछ जलकर बर्बाद हो चुका था. इधर, आग बुझा रहे स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक बंद दुकान से तेज आवाज निकलने लगी. धीरे-धीरे आग की लपट बनकर बाहर निकलने लगा. लोगों ने आग की तेज लपट को देख कर जब तक समरसेबल चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुके थे. घटना की जानकारी स्थानीय अंचलाधिकारी व हथौड़ी पुलिस को दी गयी है. सूचना मिलते अग्निशामक की गाड़ी व हथौड़ी थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंची. आग पर काबू पाने में जुट गई. मौके पर बिरजू कुमार, प्रशांत कुमार, उमेश यादव सहित अन्य मौजूद ग्रामीणों ने आग बुझाने में सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है