Samastipur News:ज्वेलरी दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान

हलई थाना क्षेत्र के बाजितपुर करनैल चौक पर अवस्थित सौम्या ज्वेलरी की दुकान में आग लगी की घटना हुई.

By Ankur kumar | December 14, 2025 7:19 PM

Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के बाजितपुर करनैल चौक पर अवस्थित सौम्या ज्वेलरी की दुकान में आग लगी की घटना हुई. आग लगी की घटना में करीब 12 से 15 लाख रुपए की समान जलने का अनुमान लगाया गया है. इस बाबत पीड़ित दुकानदार प्रभात पोद्दार के द्वारा थाना में आवेदन देकर पुलिस को जानकारी दी गई है. पीड़ित दुकानदार हवासपुर के मनोज पोद्दार के बेटे प्रभात कुमार पोद्दार के द्वारा पुलिस को बताया गया कि अन्य दिनों की भांति उसने शनिवार की संध्या करीब 7 बजे दुकान बंद कर अपने घर गया था. दुकान में ज्वेलरी और स्टील के काफी सामान थे. रात्रि में अचानक बिजली की शार्ट-सर्किट से आग लग जाने के कारण अंदर ही अंदर सारा सामान जलकर खाक हो गया. लेकिन रात्रि में लोगों को भनक नहीं लगी. रविवार की सुबह दुकान से धुआं उठता देख कर लोगों को आशंका हुई तो इसकी जानकारी मोबाइल से दुकानदार को दी गई. दुकान खोले जाने के बाद हालात का पता चला. दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़े पैमाने पर लोग जुट गये. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लेते हुए मामले के तफ्तीश करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है