मरीचा के इकरी खेत में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी

प्रखंड क्षेत्र की मरीचा पंचायत के वार्ड 6 में शनिवार की दोपहर को इकरी की खेत में अचानक आग लग गई, आग विकराल रूप धारण करने लगा, लोगों को इसकी जानकारी मिली तो लोग घटनास्थल पर जुटने लगे, इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई,

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 10:22 PM

मोरवा:

प्रखंड क्षेत्र की मरीचा पंचायत के वार्ड 6 में शनिवार की दोपहर को इकरी की खेत में अचानक आग लग गई, आग विकराल रूप धारण करने लगा, लोगों को इसकी जानकारी मिली तो लोग घटनास्थल पर जुटने लगे, इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई, मौत मोके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया,

निकसपुर में पलटा टैंकर बाल बाल बचे लोग:मोरवा:

प्रखंड क्षेत्र की निक्सपुर पंचायत के ताजपुर हलई पथ पर शनिवार की दोपहर को एक टैंकर पलट गया, लोगों की भीड़ जुट गई, बताया जाता है कि पेट्रोल पंप के समीप गाड़ी बैक करने के क्रम में नई सड़क के किनारे गाड़ी असन्तुलित होकर गड्ढे में पलट गया, हालांकि इससे कारण बड़ा हादसा होते-होते बच गया, मौके पर पहुंची क्रेन के द्वारा टैंकर को उठाया गया,

जनता दरबार का आयोजन:

मोरवा: हलई थाना परिसर में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन हुआ, अंचलाधिकारी की अनुपस्थिति में राजस्व कर्मचारी एवं थाना अध्यक्ष अशोक कुमार के द्वारा मामले की सुनवाई की गई, करीब आधा दर्जन मामले की सुनवाई करते हुए लोगों से शांति बनाने की अपील की गई, मौके पर दर्जनों फरियादी मौजूद थे,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version