Samastipur News:मुसरीघरारी में तेल टंकी फटने से टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों की क्षति

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर में सोमवार की दोपहर तेल टंकी फटने से टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी. इसकी सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची.

By PREM KUMAR | March 11, 2025 12:15 AM

सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर में सोमवार की दोपहर तेल टंकी फटने से टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी. इसकी सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. टायर फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि सुबह से काम कर रहे थे. करीब 12 बजे फैक्ट्री में रखे तेल टंकी अचानक फट गयी. टंकी फटने के बाद आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस फैक्ट्री में हर साल आग लग जाती है. जिससे किसानों के खेतों में लगी फसल बर्बाद हो जाती है. यहां पर 15 साल से फैक्ट्री लगी हुई है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि आग लगने से हुए नुकसान का मुआवजा मिल जाता है लेकिन किसान के फसल का नुकसान की कोई भरपाई नहीं करता है. लोगों ने बताया कि फैक्ट्री से पुराने टायर को पिघला कर तेल बनाया जाता था. इस फैक्ट्री में सात लोग काम कर करे थे. एक मजदूर मशीन चला रहा था. पुराना टैंक था. 12 बजे टैंक फट गया. जिससे भीषण आग की लपटें निकलने लगी. स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से फैक्ट्री हटाने की मांग की है. फैक्ट्री में आग लगने से उठी लपट देखकर लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा था. मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि अगलगी की घटना के तीन घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि अगलगी की घटना में हुए नुकसान का पता आवेदन मिलने के बाद ही चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है