Samastipur News:लूटपाट व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज, सात लोग आरोपित

थाना क्षेत्र के डीह-टभका गांव में खेत जोतने के मामूली विवाद में मारपीट घटना की स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | November 8, 2025 6:47 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के डीह-टभका गांव में खेत जोतने के मामूली विवाद में मारपीट घटना की स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसमें कहा गया है कि कतिपय लोगों ने एक किसान पर जानलेवा हमला किया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इतना ही नहीं, किसान को बचाने आई उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई. हमलावरों ने पिस्तौल के बल पर लूटपाट भी की. पीड़ित किसान अशोक कुमार राय के पुत्र समित कुमार राय (40) ने विभूतिपुर थाना में दिये आवेदन में बताया है कि बीते शुक्रवार 7 नवंबर की शाम करीब 4 बजे वे अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई करवा रहे थे. इसी दौरान, वार्ड 2 के राम पुकार महतो (50), प्रेमसागर महतो, निरमा कुमारी, राहुल कुमार महतो, शिवसागर महतो, सीता देवी और मीता देवी ने लाठी, डंडा और कत्ता से लैस होकर उनके खेत पर आ धमके. उन्हें काम करने से रोका. विरोध करने पर राम पुकार महतो ने मारने का आदेश दिया. जिसके बाद सभी ने मिलकर समित कुमार राय पर हमला कर दिया. वहीं प्रेमसागर महतो ने जान से मारने की नीयत से किसान की गर्दन पर कत्ता से वार किया. छिपने के बावजूद वार हुआ. जिससे उनकी गर्दन कट गई और खून बहने लगा. जब उन्होंने अपने हाथ से दूसरा वार रोकने की कोशिश की, तो उनका हाथ भी कट गया. हमलावरों ने घायल किसान से लूटपाट भी की. राहुल कुमार महतो पर आरोप है कि उसने समित कुमार राय के गर्दन से 2 भड़ी का सोने का चेन छीन लिया. वहीं, शिवसागर महतो ने पिस्तौल सटाकर जान से मारने की धमकी देते हुए जेब से खाद खरीदने के 6500 रुपये छीन लिये. जब समित राय की पत्नी अमृता कुमारी उन्हें बचाने आईं, तो सभी आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और उन्हें जमीन पर पटक दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे. इसके बाद सभी आरोपी पिस्तौल का भय दिखाते हुए और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये. गंभीर रूप से घायल किसान समित कुमार राय का प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में किया गया. जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. उनका इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है