Samastipur News:लड़ुआ के पंसस ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी
प्रखंड के लडुआ पंचायत के पंसस चंदन कुमार साह को नल-जल को लेकर शिकायत करना महंगा पड़ा.
Samastipur News:मोरवा : प्रखंड के लडुआ पंचायत के पंसस चंदन कुमार साह को नल-जल को लेकर शिकायत करना महंगा पड़ा. बकौल पंसस पीएचइडी के कनीय अभियंता सुशांत शर्मा ने उन्हें जेल भेजने की धमकी तक दे डाली. मोबाइल पर ही पंससको तुम तड़ाक किया गया. भाषा को लेकर पंसस ने जब आपत्ति जतायी तो उसे देख लेने की धमकी दी गई. घटना के बारे में पुलिस को जानकारी देते हुए पंसस ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें पूरे मामले का जिक्र किया गया है. पुलिस को बताया गया है कि लड़ुआ पंचायत में लगातार नल-जल की स्थिति गड़बड़ होने की शिकायत लोगों द्वारा की जाती रही है. इसी क्रम में उनके द्वारा पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी. कई लोगों के द्वारा भी शिकायत दर्ज कराने के बाद कनीय अभियंता श्री शर्मा बौखला गये. दूरभाष पर ही तुम तड़ाक और असभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए जेल भेजने की धमकी दे डाली. कुछ दिन पहले भी जेई के द्वारा उसके साथ बदतमीजी की गई थी. दूरभाष पर हो रहे इस वार्तालाप का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पंसस के द्वारा इसकी शिकायत बीडीओ, प्रमुख समेत अन्य पदाधिकारी से भी की गई है. प्रमुख सान्या नेहा ने संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को लिखने की बात कही है. प्रमुख ने बताया कि पंचायत समिति की बैठक व प्रखंड स्तर पर होने वाली अन्य बैठकों से जेई गायब रहते हैं. बार-बार लोगों द्वारा खोजबीन की जाने के बावजूद न तो उसका मोबाइल उठाया जाता है. न ही सही से कार्रवाई होती है. इसको लेकर लोगों की परेशानी लगातार बढ़ रही है. पंचायत समिति के साथ असंसदीय भाषा का प्रयोग करने एवं जेल भेजने की धमकी देना काफी दुखद है. इस मुद्दे को लेकर पंचायत समिति सदस्य की बैठक बुलाकर निर्णय लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
