Crime news from Samastipur:आवास पर्यवेक्षक ने आवास सहायक पर दर्ज कराई प्राथमिकी

प्रखंड के सोरमार पंचायत के आवास सहायक प्रणव कुमार ठाकुर द्वारा सोरमार गांव की एक महिला से मोबाइल पर नाम जोड़ने के एवज में राशि की मांग किये जाने का मामला सामने आया है.

By PREM KUMAR | April 5, 2025 11:03 PM

Crime news from Samastipur:कल्याणपुर : प्रखंड के सोरमार पंचायत के आवास सहायक प्रणव कुमार ठाकुर द्वारा सोरमार गांव की एक महिला से मोबाइल पर नाम जोड़ने के एवज में राशि की मांग किये जाने का मामला सामने आया है. मामले में आवास सहायक ने सोरमार गांव के दारा सिंह सदा की पत्नी रंजना देवी से नये नाम जोड़ने को लेकर रुपए की मांग की गई थी. जिसके बाद यह ऑडियो वायरल हो गया था. मामले में बीडीओ देवेंद्र कुमार ने आवास पर्यवेक्षक को ऑडियो क्लिप जांच के लिए निर्देशित किया था. आवास पर्यवेक्षक ने जांच में प्रथम दृश्य मामला सही पाया है. जिसके आधार पर आवास पर्यवेक्षक ने आवास सहायक प्रणव ठाकुर पर चकमेहसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले का सुपरविजन खुद डीएसपी सरदार टू विजय महतो द्वारा किया जा रहा है. डीएसपी का बताना है कि प्राथमिक सूचना प्राप्त हुई है. जिसके आधार पर जांचो के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है