Samastipur News:डुप्लीकेट फेविक्विक के साथ पकड़े गये चार धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
संयुक्त छापेमारी में डुप्लीकेट फेविक्विक के साथ गिरफ्तार चार धंधेबाजाें के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Samastipur News:समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में सोमवार शाम स्थानीय पुलिस व एक निजी जांच एजेंसी के द्वारा गुप्त सूचना पर की गई संयुक्त छापेमारी में डुप्लीकेट फेविक्विक के साथ गिरफ्तार चार धंधेबाजाें के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस बाबत अल्फा इंटेलिजेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा नगर थाना में आवेदन दिया गया. जिसमें पकड़े गये आरोपितों के विरुद्ध ब्रांडेड कंपनी के डुप्लीकेट सामान दुकान में बेचने की शिकायत की गयी. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रामबाबू चौक रघुवीर प्रसाद के पुत्र पिंटू कुमार उर्फ विक्रम, गांधी गली मोहल्ला के उमाशंकर प्रसाद के पुत्र सुंदरम गुप्ता, पंजाबी कॉलोनी मोहल्ला के गणपत राज बगेजा के पुत्र बलराज बगेजा, बलराज बगेजा के पुत्र चिराग बगेजा के रुप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
