Samastipur News:वित्तीय शिक्षा प्रशिक्षण की शुरुआत

स्थानीय उमा पांडेय महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय वित्तीय शिक्षा प्रशिक्षण की शुरुआत हुई.

By Ankur kumar | December 10, 2025 7:15 PM

Samastipur News:पूसा : स्थानीय उमा पांडेय महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय वित्तीय शिक्षा प्रशिक्षण की शुरुआत हुई. उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शशि भूषण कुमार, रिसोर्स पर्सन दीपक कुमार, पीएनबी यूपीसी शाखा प्रबंधक मुकुंद कुमार, डॉ गौतम कुमार, डॉ प्रमोद कुमार एवं डॉ रूपेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. संचालन एवं विषय प्रवेश राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष-सह-कार्यक्रम समन्वयक डॉ गौतम कुमार ने किया. डॉ कुमार ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि जीवन में वितीय प्रबंधन का काफी महत्व है. पैसा कमाने से ज्यादा पैसे के प्रबंधन पर, सुरक्षित एवं सही कार्यों में उपयोग करने पर विशेष बल दिया. पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक मुकुंद कुमार ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले पर विस्तार से प्रकाश डाला. रिसोर्स पर्सन दीपक कुमार ने वित्तीय प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. प्रथम दिन धन प्रबंधन, निवेश के महत्व, विकल्प एवं लक्ष्य पर प्राथमिक मार्केट एवं सेकेंडरी मार्केट पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम समन्वयक डॉ गौतम कुमार ने पूरे कार्यक्रम में छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें इस कार्यक्रम से पूरा-पूरा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही साथ डिजिटल बैंकिंग के सुरक्षित उपयोग पर विशेष बल दिया. उद्घोषक की भूमिका में डॉ राजेश कुमार यादव ने निभाई. कार्यक्रम में डॉ प्रमोद कुमार, डॉ रूपेश कुमार, डॉ वृंदावन लाल जाटव, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ ब्रज किशोर सिंह, डॉ अकिल अहमद, डॉ पुष्पा रानी, डॉ आरम्या, डॉ आराध्या, डॉ लीलावती कुमारी थे. छात्र-छात्राओं में सुजीत कुमार, रोहित कुमार, कल्पना कुमारी, प्रीति कुमारी, आदित्य कुमार, खुशबू कुमारी, अंजली कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, बेबी कुमारी, जूली, ज्योति, मौसम, निशा, पूजा थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है