Samastipur News:कॉलेज व्यवस्था के खिलाफ फेडरेशन ने दिया धरना

भारत का छात्र फेडरेशन समस्तीपुर कॉलेज इकाई ने समस्तीपुर कॉलेज में एक दिवसीय धरना दिया.

By Ankur kumar | September 10, 2025 7:21 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : भारत का छात्र फेडरेशन समस्तीपुर कॉलेज इकाई ने समस्तीपुर कॉलेज में एक दिवसीय धरना दिया. प्रतिरोध मार्च कॉलेज के विभिन्न विभागों से निकाल कर सभा की. अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष नवनीत यादव ने की. संबोधित करते हुए जिला मंत्री छोटू भारद्वाज ने कहा कि समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर मिथिला यूनिवर्सिटी का गौरवपूर्ण कॉलेज है. उन्होंने अपने मांगों को कॉलेज प्रशासन के बीच रखा. कॉलेज में साफ सफाई पेयजल की व्यवस्था व क्लास सुचारू रूप के चलने का अपील, गर्ल्स छात्रावास को चालू करने की मांग की. जिलाध्यक्ष नीलकमल ने कहा कि कॉलेज में साफ सफाई की व्यवस्था में गेट पर मैप की व्यवस्था हो. कॉलेज में चोरी की गयी पंखा की जांच करायी जाये. मौके पर विकास कुमार यादव, राजू कुमार, मिथिलेश कुमार, कमलदीप कुमार, राकेश कुमार, कुंज बिहारी शर्मा, सूरज कुमार, यीशु कुमार राम, सुमित कुमार, राजा कुमार, रोशन कुमार, अमरेश कुमार, केशव झा, निखिल, आयुष कुमार, निखिल कुशवाह, नीतीश कुमार, सुधांशु, साहिल कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है