Samastipur News:यूरिया व धान क्रय की मांग को ले किसानों ने शुरू किया आंदोलन

बिहार राज्य किसान सभा जिला किसान कौंसिल ने पांच सूत्री मांगों को लेकर सरकारी बस पड़ाव में दो दिवसीय धरना शुरू किया.

By Ankur kumar | December 15, 2025 6:22 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार राज्य किसान सभा जिला किसान कौंसिल ने पांच सूत्री मांगों को लेकर सरकारी बस पड़ाव में दो दिवसीय धरना शुरू किया. जिलाध्यक्ष मनोज प्रसाद सुनील की अध्यक्षता में सभा हुई. वक्ताओं ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों को लूटने के लिए किसानों पर हमला शुरू कर दिया. देश का किसान आज आत्महत्या करने के लिए मजबूर है. अन्नदाता आज अपने ही फसलों की वाजिद कीमत सरकार से नहीं ले पा रही है. कारण है कि 2369 रुपये सरकारी दर होने के बावजूद किसान होने अपने दम पर 1200 से 1300 क्विंटल पर अपना धान बेच रहे हैं. वक्ताओं ने डीएम से पंचायत में सरकारी दर पर धानक्रय केंद्र खोलें और किसानों का धान खरीद करने की मांग की. इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में किसानों की जरूरत के मुताबिक यूरिया निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध करें. किसान सभा चुप नहीं बैठेगी. इस दो दिवसीय धरना के 15 दिनों में मांग पूरा नहीं हुआ तो किसान सभा निर्णय कर जिले में उग्र आंदोलन पर जाने के लिए मजबूर होगी. मौके पर विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार, सत्यनारायण सिंह, उपेंद्र राय, अवधेश मिश्रा, रामाकांत यादव, मनोज कुमार, प्रेमानंद सिंह, श्याम सिंह, अवधेश कुमार राय, बैजनाथ राय, महेश कुमार, दिनेश पासवान, रघुनाथ राय, राम प्रकाश यादव, रामाश्रय महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है