Samastipur News:किसानों को एक ही खेत से धान व मछली से आय : डॉ सतपथी

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के संचार केंद्र स्थित पंचतंत्र सभागार में बेहतर उत्पादन के लिए समेकित मत्स्यपालन विषय पर जारी प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरण के साथ सम्पन्न हुआ.

By ABHAY KUMAR | August 29, 2025 6:30 PM

Samastipur News:पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के संचार केंद्र स्थित पंचतंत्र सभागार में बेहतर उत्पादन के लिए समेकित मत्स्यपालन विषय पर जारी प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरण के साथ सम्पन्न हुआ. अध्यक्षता करते हुए प्रसार शिक्षा निदेशालय के उपनिदेशक प्रशिक्षण डॉ विनिता सतपथी ने कहा कि समेकित कृषि प्रणाली में मत्स्यपालन से आय बढ़ती है. भूमि की उर्वरता बनी रहती है. रासायनिक खाद का कम उपयोग होता है. परिवार के लिए पौष्टिक आहार मिलता है. मछलीपालन से प्राप्त अपशिष्ट उर्वरक का काम करते हैं. मछलियां धान के खरपतवार और कीड़े खाकर फसल को सुरक्षित रखती हैं. इससे साल भर रोजगार मिलता है. आर्थिक स्थिरता आती है. उन्होंने कहा कि किसान एक ही खेती से धान और मछली दोनों से आय अर्जित करते हैं. जिससे कुल आय बढ़ती है. मवेशियों के मल-मूत्र और धान के अवशेषों का उपयोग मछलियों के आहार और खाद के रूप में किया जाता है. जिससे लागत कम होती है. यह प्रणाली एक ही स्थान पर कई कृषि गतिविधियों को एक साथ लाती है. जिससे किसानों और उनके परिवारों के लिए साल भर रोजगार के अवसर पैदा होते हैं. वैज्ञानिक डॉ फूलचंद, सुरेश कुमार, सूरज कुमार, विक्की कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है