Samatipur : दो बाइकों की टक्कर में किसान की मौत, सड़क जाम

थाना क्षेत्र के बाजार समिति अंबेडकर सब्जी मंडी के पास शुक्रवार को एसएस 88 मुख्य सड़क पर दो बाइकों की सीधी टक्कर में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई.

By Ankur kumar | October 17, 2025 6:56 PM

दलसिंहसराय . थाना क्षेत्र के बाजार समिति अंबेडकर सब्जी मंडी के पास शुक्रवार को एसएस 88 मुख्य सड़क पर दो बाइकों की सीधी टक्कर में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर वाजिदपुर वार्ड संख्या 12 निवासी स्व. रामअवतार सिंह के पुत्र विशुनदेव सिंह (55) के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया विशुनदेव सिंह प्रतिदिन की तरह सुबह अपने घर से सब्जी लेकर बाजार समिति गया था. सब्जी बेचने के बाद वह दोपहर करीब 12 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही बुलेट बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बुलेट सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर भीड़ जमा हो गई. लोग मौके पर आक्रोशित हो उठे. मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए एनएच 28 चौक को जाम कर दिया. इससे एनएच 28 व एसएस 88 मार्ग पर करीब दो घंटे तक यातायात ठप रहा. इससे आने-जाने वालों राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम के कारण एंबुलेंस सहित कई वाहन फंसा रहे. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की. काफी समझाने के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया. थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं घायल युवक का इलाज जारी है. पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों बाइकों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है