Samastipur News:स्थानांतरित कर्मी को दी गयी विदाई

हसनपुर रोड जंक्शन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर पवन कुमार यादव के स्थानांतरण होने पर उनका विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

By ABHAY KUMAR | May 21, 2025 6:48 PM

Samastipur News:हसनपुर : हसनपुर रोड जंक्शन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर पवन कुमार यादव के स्थानांतरण होने पर उनका विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बता दें पवन कुमार यादव का स्थानांतरण जयनगर हुआ है. इस अवसर पर उपस्थित कर्मियों ने उन्हें मिथिला के परंपरा के अनुसार उपहार देकर सम्मानित किया. उपस्थित लोगों ने बताया कि पवन कुमार यादव लगभग छह वर्षों तक हसनपुर में कार्य किया. उनका कार्य सराहनीय रहा. लोगों से सहयोग बिठाकर कार्य को सुचारू रूप से करना उनकी प्राथमिकता होती थी. मौके पर स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र कुमार रजक, मनोज कुमार चौधरी, अमित कुमार,वाणिज्य अधीक्षक चंदन कुमार, आरपीएफ के एएसआई संजीत प्रसाद, गणेश प्रसाद, मनीष कुमार, सीके वर्मा, सुभाष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है