Vaishali Express: सुपरफास्ट की जगह एक्सप्रेस का होगा दर्जा

वैशाली एक्सप्रेस में आगामी 7 दिसंबर से बड़ा बदलाव किया जा रहा है. जहां ट्रेन का नया नंबर 15565/66 कर दिया गया है.

By Ankur kumar | October 11, 2025 7:22 PM

Vaishali Express: समस्तीपुर : वैशाली एक्सप्रेस में आगामी 7 दिसंबर से बड़ा बदलाव किया जा रहा है. जहां ट्रेन का नया नंबर 15565/66 कर दिया गया है. वहीं भाड़ा में भी 30 रुपए की कमी रहेगी. स्लीपर क्लास में सहरसा तक भाड़ा 605 रुपए की जगह 575 हो जायेगा. वहीं वैशाली एक्सप्रेस का सुपरफास्ट का दर्जा भी बदल कर इसे एक्सप्रेस ट्रेन का दर्जा रहेगा. फिलहाल ट्रेन के ठहराव और समय सारणी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. ललितग्राम एक्सटेंशन के बाद स्पीड कम हो गई तो 7 दिसंबर से ये नंबर 15565/15566 ललितग्राम वैशाली एक्सप्रेस बनेगी. पहले यह 12553/12554 थी. बताते चलें कि पहले यह ट्रेन जयंती जनता के रूप में चलती थी. बरौनी से नई दिल्ली के बीच काफी साल चली. इसके बाद ट्रेन को सहरसा विस्तार कर दिया गया. इधर, 1 अक्टूबर को ललितग्राम तक इसका एक्सटेंशन हुआ. यह सुपौल, और राघोपुर जैसे इलाकों को जोड़ेगा. दिल्ली पहुंचने का समय वही करीब 24 घंटे रहेगा. लेकिन किराया घटने से स्लीपर के साथ एसी में भी कटौती की गई है. पहले वैशाली एक्सप्रेस आई एस ओ सर्टिफाइड थी और अब भी रहेगी लेकिन सुपरफास्ट टैग हटने से किराया सस्ता हो जायेगा. रेलवे बोर्ड की मॉनिटरिंग वाली ये गाड़ी एल एच बी कोचों से चलती है, जिसमें पैंट्री कार और दिव्यांगों के लिए सुविधाएं हैं. पहले वैशाली एक्सप्रेस आईएसओ सर्टिफाइड थी और अब भी रहेगी लेकिन सुपरफास्ट टैग हटने से किराया सस्ता हो जायेगा. रेलवे बोर्ड की मॉनिटरिंग वाली ये गाड़ी एलएचबी कोचों से चलती है, जिसमें पैंट्री कार और दिव्यांगों के लिए सुविधाएं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है