Samastipur News:ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने को लेकर सात विद्यालयों के एचएम से स्पष्टीकरण

जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने को लेकर सात विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण किया है.

By PREM KUMAR | March 19, 2025 11:15 PM

समस्तीपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने को लेकर सात विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण किया है. इसमें खानपुर प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोल बसंतपुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पासवान टोल फतेहपुर, रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भड़वाड़ी मुसहरी, प्राथमिक विद्यालय चांदचौर, विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बसौना भुसवारी, ताजपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रजवा और कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय मालीपुर शामिल हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि उक्त विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक का 17 व 18 मार्च को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं किया गया. यह अत्यंत ही खेदजनक है. ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है. इसको लेकर पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. अन्यथा की स्थिति में अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

अटेंडेंस में ””खेला”” करने वाले शिक्षकों की खैर नहीं

आये दिन ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति में छेड़छाड़ करने वाले शिक्षकों को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने का आदेश जिला को दिया गया है. ऐसे शिक्षकों के मामले में तकनीकी जांच भी कराने को कहा गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि ऐसे शिक्षकों द्वारा दैनिक उपस्थिति में छेड़छाड़ से संबंधित मामले को गंभीरता लें और तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई करें. वहीं, जिले के स्कूलों में शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में कोताही बरती जा रही है. जिला शिक्षा कार्यालय के पास आने वाली दैनिक रिपोर्ट में यह जानकारी मिली है. ई-शिक्षाकोष (ऐप) पर जिले के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी अनिवार्य है, लेकिन कई शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति सिस्टम को भी गच्चा दे रहे हैं. हाजिरी के लिए एक ही फोटो को कई बार अपलोड करने की भी बात सामने आई है. ऑनलाइन हाजिरी बनाने के दौरान शिक्षकों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने इसे काफी गंभीरता से लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है