Samastipur News:समस्तीपुर दक्षिणी के बीजेपी ओबीसी मोर्चा का विस्तार

भाजपा समस्तीपुर दक्षिणी के ओबीसी मोर्चा के जिला पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा कर दी गयी है.

By Ankur kumar | August 27, 2025 6:17 PM

Samastipur News: दलसिंहसराय : भाजपा समस्तीपुर दक्षिणी के ओबीसी मोर्चा के जिला पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा कर दी गयी है. मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरी शंकर ने पत्र जारी कर इसकी घोषणा की है. इसमें मोरवा विधानसभा से जिला उपाध्यक्ष हीरा गुप्ता, राजीव रंजन कापर, विश्वमोहन प्रसाद, उजियारपुर से जिला उपाध्यक्ष राम कुमार साह, अशोक शर्मा, सरायरंजन विधानसभा से जिला उपाध्यक्ष उमेश कुमार, मोरवा से जिला महामंत्री सुधीर गुप्ता, उजियारपुर से जिला महामंत्री महेश ठाकुर, जिला मंत्री अमन कुमार, नीलम देवी, विभूतिपुर से जिला मंत्री दीपक कौशल, मोरवा से गंगा प्रसाद साह, सरायरंजन से गणेश साह, मोहिउद्दीननगर से सुजीत सुमन को बनाया गया. इसके उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बेहतर काम करने व पार्टी को मजबूत करने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है