Education news from Samastipur:परीक्षा फल प्राप्त कर अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ किया संवाद
होली मिशन हाई स्कूल की काशीपुर, मोहनपुर, सतमलपुर एवं दलसिंहसराय शाखा में शैक्षिक सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षा फल प्रकाशित किया गया.
समस्तीपुर : होली मिशन हाई स्कूल की काशीपुर, मोहनपुर, सतमलपुर एवं दलसिंहसराय शाखा में शैक्षिक सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षा फल प्रकाशित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय द्वारा पीटीएम का आयोजन भी किया गया. इसमें प्रेप 1 से नवम वर्ग एवं 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावक उपस्थित हुए. शिक्षक-शिक्षिकाओं से अपने बच्चों के संबंध में विस्तृत शैक्षिक जानकारी प्राप्त की. वर्ग शिक्षकों ने अभिभावकों को उनके छात्र-छात्राओं के संबंध में परीक्षा परिणाम के साथ-साथ अन्य गतिविधियों की जानकारी दी. अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा किये जा रहे विभिन्न आयोजनों की जानकारी प्राप्त करने में गहरी अभिरुचि दिखाई. परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं के 80 प्रतिशत अभिभावक अपनी उपस्थिति दर्शाकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति अपनी जागरूकता का प्रमाण दिया. प्राचार्य अमृत रंजन व उप प्राचार्या अपराजिता पांडेय ने अभिभावकों से मिलकर बच्चों के व्यक्तित्व के विकास में उनकी सहभागिता की अनिवार्यता पर बल दिया. ज्ञातव्य हो कि विद्यालय के प्रबंध निदेशक धर्मांश रंजन ने स्वयं प्रत्येक कक्षा में जाकर गतिविधियों का अवलोकन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
