Samastipur News:रेल कर्मचारियों को भी 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की उठी मांग

आम लोगों की तरह रेल कर्मचारियों को भी 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग होने लगी है.

By Ankur kumar | August 27, 2025 6:54 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : आम लोगों की तरह रेल कर्मचारियों को भी 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग होने लगी है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की ओर से मुख्यालय स्तर पर इस बाबत महाप्रबंधक को पत्र दिया गया है. वहीं स्थानीय स्तर पर कर्मचारी यूनियन की ओर से अनिल कुमार ने कहा कि आम लोगों की तरह क्वार्टर में रहने वाले रेल कर्मचारियों को भी 125 यूनिट बिजली मुफ्त में मिले. जिससे योजना का लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है