Samastipur News:उर्वरक की कालाबाजारी को अविलंब रोकने पर जोर

प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 17, 2025 6:31 PM

Samastipur News:पूसा : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी ने बिहार सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विकास से संबंधित योजनाओं के बारे में पदाधिकारियों के समक्ष सदन को अवगत कराया. इसकी एवज में करीब करीब सभी विभागों के पदाधिकारियों ने संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी. बैठक में मुख्य रूप से सोलर लाइट एवं पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर विशेष रूप से कार्य चल रहा है. वहीं बैठक में उर्वरक विक्रेताओं की मनमानी पर अंकुश लगाने को लेकर प्रमुख ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी पर जम कर बरसे. साथ ही प्रमुख ने सदन को अवगत कराते हुए उर्वरक की कालाबाजारी को अविलंब रोकने की जरूरत है. प्रमुख ने निर्देशित करते हुए कहा कि उर्वरक उठाव के उपरांत स्टॉक का निरीक्षण कर ससमय सरकारी निर्धारित मूल्यों पर यूरिया सहित अन्य उर्वरक का वितरण करना सुनिश्चित करें. इसके लिए उर्वरक विक्रेताओं के दुकान पर नियमानुसार छापेमारी की जाये. पीएचईडी से नल-जल की समुचित व्यवस्था करने की दिशा में पहल होने की भी बात को उठाया गया. जीविका के बीपीएम इंद्रमोहन कुमार ने सदन से आये हुए प्रश्नों का समुचित उत्तर देकर आश्वस्त किया. मनरेगा से उठे प्रश्नों के उत्तर में पीओ अजित कुमार ने कहा कि रोजगार कार्ड को अविलंब केवाईसी कराया जा रहा है. जनवितरण प्रणाली को बिचौलियों से मुक्त कर लाभुकों को शत- प्रतिशत लाभ दिलाने की दिशा में पहल होनी चाहिए. मौके पर बीडीओ रवीश कुमार रवि, सीओ पल्लवी, बीपीआरओ राकेश कुमार, उप प्रमुख गिरीश कुमार झा, एमओ अमरनाथ पाठक, कनीय अभियंता रेयाज अहमद, डॉ मनीष कुमार, राजीव कुमार, संजीव कुमार सिंह, बीईओ पूनम कुमारी, रामेंद्र स्वरूप, दिनेश कुमार, नीरज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है