Samastipur : शिविर लगाकर लाभ पहुंचाने पर जोर
प्रखंड सभागार में ब्लॉक कन्वर्जेंस फोरम की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार ने की.
हसनपुर . प्रखंड सभागार में ब्लॉक कन्वर्जेंस फोरम की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार ने की. इसमें स्वास्थ्य, आईसीडीएस, जीविका, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व कर्मी ने भाग लिया. आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण सूचकांकों की समीक्षा की गई. उपलब्धियों एवं चुनौतियों की जानकारी दी गयी. मातृ एनीमिया की पहचान एवं कमी के लिए एएनसी कवरेज, एचबी जांच, दवा आपूर्ति, स्वास्थ्य शिविरों का नियमित आयोजन कर सेवा पहुंचाये जाने पर बल दिया गया. गंभीर कुपोषित एवं मध्यम कुपोषित बच्चों की समय पर पहचान कर एनआरसी रेफरल व फॉलोअप की व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही गयी. सामुदायिक आधारित आयोजन में जनभागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया. सभी विभागों को आपसी समन्वय व कन्वर्जेंस के माध्यम से कार्य करने का सुझाव दिया गया. ताकि हसनपुर के स्वास्थ्य एवं पोषण सूचकांकों में तेजी से सुधार हो सके. मौके पर सांख्यिकी पदाधिकारी शीतल कुमार, प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, बीइओ डॉ संगीता मिश्रा, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ सुमन, स्टेट बैंक प्रबंधक एस. कुमार, चन्दन कुमार सिंह, गणेश कुमार, कुमारी रंजीता,राजन पंजीयर, अविनाश सिंह, प्रदीप कुमार, अवध शरण आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
