Samastipur News:पर्यावरण संतुलन को पौधा लगाने पर जोर

2 सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी में भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में सोमवार को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By ABHAY KUMAR | May 19, 2025 5:58 PM

Samastipur News:पूसा : 2 सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी में भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में सोमवार को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें गाइड कैप्टन अमृता कुमारी ने पर्यावरण के जागरुकता के लिए मैं पर्यावरण हूं शीर्षक के अंतर्गत बच्चों के शरीर पर पौधे के तना, पत्ता लपेट कर पर्यावरण के सुरक्षा और संरक्षण के लिए शपथ दिलवाया गया. विज्ञान शिक्षक अभय कुमार ने पौधा लगाने पर जोर दिया. मौके पर राहुल कुमार, प्रभारी एचएम माधव चंद्र, मनोज कुमार, जयकृष्ण कुमार, पंकज कुमार झा, धीरज कुमार, कपूरी कुमार, सुधीर कुमार, मो. रफी, श्वेता कुमारी, अमिताबर्धन, कंचन कुमारी, छवि प्रकाश थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है