Samastipur News:अधिकार पाने के लिए किसानों के संगठित होने पर जोर

बिहार राज्य किसान सभा जिला किसान कौंसिल की बैठक शहीद उदय शंकर भवन जिला कार्यालय में मनोज प्रसाद सुनील की अध्यक्षता में हुई.

By PREM KUMAR | March 11, 2025 12:13 AM

समस्तीपुर : बिहार राज्य किसान सभा जिला किसान कौंसिल की बैठक शहीद उदय शंकर भवन जिला कार्यालय में मनोज प्रसाद सुनील की अध्यक्षता में हुई. वर्ष 2024/25 की सदस्यता 31 मार्च तक हर हाल में पूरा करने का निर्णय लिया गया. 22 मार्च से 31 मार्च तक साप्ताहिक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. 20 मार्च को बदलो सरकार बचाओ बिहार के नारे के साथ माकपा एवं भाकपा राज्यव्यापी आंदोलन में जिलाधिकारी समक्ष संयुक्त प्रदर्शन में किसानों का मांग पर किसान सभा ने पूर्ण समर्थन किया. फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानूनी दर्जा देने ,सभी किसानों को कर्ज माफ करने, बिहार में पुनः बाजार समिति चालू करने, रसायनिक खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, बाढ़ का स्थाई निदान करने, किसानों पर से झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग की गयी. बैठक में सिया प्रसाद यादव, गंगाधर झा, रामाकांत यादव, प्रेमानंद सिंह, सुखदेव राय, रामपुनीत वर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है