Samastipur News:पारंपरिक खेती के साथ विज्ञान काे जोड़ने पर बल

मुख्य फोकस ''जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान'' के नारे पर रहा. वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि कृषि में नवाचार और शोध के बिना किसानों की आय बढ़ाना संभव नहीं है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 26, 2025 6:42 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड पंचायत समिति भवन के सभागार में सुशासन दिवस पर संगोष्ठी हुई. जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक (आत्मा) के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य फोकस ””जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान”” के नारे पर रहा. वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि कृषि में नवाचार और शोध के बिना किसानों की आय बढ़ाना संभव नहीं है. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने की. संचालन किसान सलाहकार प्रेमचंद सिंह ने किया. प्रमुख ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. लेकिन सफलता तभी मिलेगी जब प्रगतिशील किसान आधुनिक तकनीक को अपनायेंगे. बीटीएम शशिरंजन ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी. आधुनिक कृषि यंत्रों व जैविक खेती के फायदों पर विस्तार से प्रकाश डाला. संगोष्ठी में मौजूद दर्जनों प्रगतिशील किसानों ने कृषि वैज्ञानिकों और पदाधिकारियों के साथ तकनीकी विषयों पर सीधा संवाद किया. इस दौरान खेती में आ रही व्यावहारिक दिक्कतों और नये प्रयोगों पर चर्चा हुई. मौके पर बीडीओ सुनील कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सतेन्द्र प्रसाद सिंह, बीटीएम शशिरंजन, एटीएम विपुल भारती, जिपा रीना राय, पूर्व जिपा कृष्णदेव प्रसाद सिंह, मुखिया रंजीत कुमार महतो, डॉ. रामाशीष प्रसाद सिंह, कृषि समन्वयक मुरारी सिंह, मुकेश रंजन मौजूद रहे. वक्ताओं ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पारंपरिक खेती के साथ अनुसंधान का समावेश अनिवार्य है. नई तकनीक अपनाकर ही उत्पादकता बढ़ाई जा सकती है. अंत में एटीएम सत्य प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है