Samastipur News:स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर उतारने पर जोर
सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. निष्ठापूर्वक कार्य निष्पादन कर सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को धरातल पर उतारने को लेकर हर संभव कोशिश की जानी चाहिए.
Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. निष्ठापूर्वक कार्य निष्पादन कर सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को धरातल पर उतारने को लेकर हर संभव कोशिश की जानी चाहिए. यह बातें मंगलवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने कही. इस दौरान जिन केंद्रों पर आशा कार्यरत नहीं है, उन स्थानों पर टीकाकरण के दौरान विकल्प के तौर पर पैड मोबलाइजर रखने, मिजिल्स रूबेला टीकाकरण कवरेज को 25 दिसंबर तक हर हाल में शत- प्रतिशत पूरा करने, सभी एएनएम को समानुसार उपस्थित होकर एचएससी का कार्य संचालित करने और निर्धारित समय पर केंद्र को छोड़ने, 10 नये एचएससी खुलने को ग्राम पंचायत के मुखिया से मिलकर सरकारी भवन तलाश करना, पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण आदि के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इस मौके पर हेल्थ मैनेजर बहाव आलम, यूनिसेफ के बीएमसी अजय कुमार सिंह, डब्लूएचओ मॉनिटर दिलीप ठाकुर, पर्यवेक्षिका रेणुका कुमारी, कंचन माला मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
