Samastipur News:आमसभा में योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिया गया जोर

प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बेलसंडी, जगमोहरा सहित अन्य पंचायतों में सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आमसभा संपन्न हुई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 26, 2025 6:51 PM

Samastipur News:बिथान : प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बेलसंडी, जगमोहरा सहित अन्य पंचायतों में सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आमसभा संपन्न हुई. पंचायतों में आयोजित आमसभाओं में पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों, मुखिया, वार्ड सदस्यों, पंचायत सचिव, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली. बेलसंडी व जगमोहरा समेत अन्य पंचायतों में आयोजित आमसभा का मुख्य उद्देश्य पंचायतों में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा करना, आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना व ग्रामीणों की समस्याओं को सीधे सुनकर उनके समाधान की दिशा में त्वरित पहल करना रहा. इस दौरान सड़क निर्माण, नल-जल योजना, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, आंगनबाड़ी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मनरेगा सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई. आमसभा में ग्रामीणों ने अपनी-अपनी पंचायत से जुड़ी समस्याओं और आवश्यकताओं को खुलकर रखा. कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये. पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए समस्याओं के त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया. लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने की बात कही. लाभुकों का सत्यापन किया गया. पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया. साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता बनाये रखने का संकल्प लिया गया. आमसभा में सामाजिक समरसता, स्वच्छता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने व जनसहभागिता को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई. आमसभा के आयोजन से पंचायत और जनता के बीच संवाद एवं विश्वास और अधिक मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है. मौके पर समाजसेवी अवधेश राय, पीआरएस मो. सकिर साहब सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है