Samatipur : 22 दिसंबर को गृहमंत्री का पुतला दहन : माकपा

माकपा समस्तीपुर लोकल कमेटी की बैठक सत्यनारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई.

By Ankur kumar | December 18, 2025 5:42 PM

समस्तीपुर . माकपा समस्तीपुर लोकल कमेटी की बैठक सत्यनारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. राज्य कमेटी सदस्य शाह जफर इमाम के पर्यवेक्षक थे. इसमें मुख्य रूप बुलडोजर सरकार द्वारा गरीबों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये बगैर घर उजारी के खिलाफ 22 दिसम्बर को गृहमंत्री का पार्टी कार्यालय से अर्थी जुलूस निकालकर समाहरणालय मुख्य द्वार पर पुतला दहन करने की घोषणा की गयी. दलसिंहसराय में जनवादी महिला समिति राज्य सम्मेलन के अवसर पर आमसभा की सफलता के लिए विस्तृत योजना बनाई गई. दो फरवरी को गांधी स्मारक स्थल पर रंगकर्मी शहीद सफदर हाशमी शहादत दिवस मनाई जायेगी. 19-20 दिसम्बर को डब्बा संग्रह करने का निर्णय लिया गया. बैठक में लोकल सचिव उपेन्द्र राय, रामसागर पासवान, सुखदेव राय, संगीता राय, सुबोध कुमार, तिलक सहनी, राज कुमार पासवान, दिनेश राय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है